Chhatttisgarh छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बिरगांव में लॉकडाउन के बीच 3 बजे तक खुलेंगे बैंक, निर्देश जारी By bureau - 24/07/2020 0 10 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर / कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोनों जगहों पर एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है। राजधानी रायपुर और बिरगांव में लॉकडाउन के दौरान 3 बजे तक ही बैंक खुलेंगे। प्रशासन ने रायपुर और बिरगांव के लिए आदेश जारी कर दिए हैं |