Site icon News Today Chhattisgarh

BOB Recruitment 2021: Bank of Baroda कर रहा मैनेजर पदों पर भर्तियां, आवेदन का अंतिम मौका आज

नई दिल्ली : बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ओर से रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों (BOB Recruitment 2021) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के जरिए आज यानी 9 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर 2021 से जारी है. कुल 376 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करे. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.

BOB Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 326 पद
ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर – 50 पद

BOB Bharti 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों (Bank of Baroda Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

BOB Bharti 2021: आयु सीमा
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर पदों पर (Bank of Baroda Bharti 2021) आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 24 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 नवंबर 2021 से की जाएगी. अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

BOB Bharti 2021: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन अन्य प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा.

BOB Bharti 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 19 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 9 दिसंबर 2021

यहां देखें नोटिफिकेशन

Exit mobile version