छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट में कौड़ियों के दाम बांग्लादेशी विमान ? 90 ईमेल और लेटर के बाद भी कंपनी ने नहीं दिखाई रुचि, अब गृह युद्ध की स्थिति में सुध लेने वाला कोई नहीं, नीलामी की तैयारी…..

0
87

रायपुर। रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर बीते नौ वर्षों से बांग्लादेश की विमानन कंपनी का एक यात्री विमान स्थाई रूप से खड़ा है। बताया जाता है कि यूनाइटेड एयरवेज बांग्लादेश के एमडी- 83 विमान का अब पार्किंग शुल्क ही करीब चार करोड़ रुपये पहुंच गया है। उधर बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच इस लावारिस विमान की सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में इसकी नीलामी तय बताई जा रही है। माना जा रहा है कि रायपुर विमानतल अथॉरिटी नौ वर्षों तक राह देखने के बाद इसकी नीलामी पर विचार कर रही है। विमान लगातार पार्क रहने से रायपुर एयरपोर्ट के नौ में से एक पार्किंग पिछले नौ वर्षों से आरक्षित ही है।इसके चलते यात्रियों और अन्य विमानों को कठिनाई उठानी पड़ रही है।

बता दें कि 7 अगस्त 2015 को 173 यात्रियों को लेकर ढाका से मस्कट जाते समय विमान का इंजन खराब हो गया था। विमान ने रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की थी, तब से विमान यहां खड़ा है। रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बांग्लादेशी एयरलाइंस को 90 से अधिक बार पत्र व ईमेल प्रेषित कर विमान हटाने और पार्किंग शुल्क चुकाने को कहा था, लेकिन इतने वर्षों बाद भी एयरलाइंस ने न तो शुल्क चुकाया है और न ही विमान को वापस ले गई है।

बताया जाता है कि बांग्लादेश में जारी गृह युद्ध में मौजूदा सरकार खुद ठंडे बस्ते में चले गई है। ऐसे में इस विमान का किराया जमा कराना उसके बूते में नहीं।लिहाजा इसकी नीलामी की तैयारी भी की जा रही है। बताते है कि पिछले दिनों रायपुर विमानतल अथॉरिटी ने विमान की नीलामी की तैयारी के लिए कानूनी सलाह भी ली थी, लेकिन इसे अमली-जामा नहीं पहनाया जा सका। उधर विमानतल के निदेशक एसडी शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा चुकी है, अब वहीं से निर्णय लिया जाएगा।