भिलाई में रह रही बंग्लादेशी मुस्लिम महिला गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट और वोटर कार्ड बरामद  

0
6

रघुनंदन पंडा

भिलाई / नागरिकता संशोधन अधिनियम  और एनआरसी को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आई है | दुर्ग जिले के भिलाई  के जामुल थाना क्षेत्र से एक बंग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | महिला फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर यहां रह रही थी | मुस्लिम महिला ने अपना नाम बदलकर उससे फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज तैयार कर लिए थे।

भिलाई  की जामुल थाना पुलिस  ने बताया कि मु​खबिर से सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ क्षेत्र के एक घर में बंग्लादेशी महिला फर्जी तरीके से रह रही है | महिला के संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली थी | इसके आधार पर ही पुलिस ने उसके निवास पर दबिश दी | इसके बाद पूछताछ व दस्तावेजों की जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ | पुलिस ने बताया कि बंग्लादेश की नागरिक आशा अख्तर ने अपना नाम बदलकर प्रिया पराड़कर रख लिया था | 

जामुल थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेठी ने बताया कि आशा अख्तर करीब दो साल पहले बंग्लादेश से रायपुर आई थी | वहीं उसकी पहचान महाराष्ट्र के रहने वाले हेमंत पराड़कर से हुई | जान पहचान बढ़ी इसी दौरान महिला के भारतीय वीजा की समय सीमा समाप्त हो गई | आरोपियों ने बताया कि इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और हाउसिंग बोर्ड में आकर रहने लगे | महिल ने बगैर किसी कानूनी प्रक्रिया के अपना नाम बदल लिया और फर्जी दस्तावेजों के सहारे दोनों ने पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड समेत अन्य आईडी प्रुफ करने वाले दस्तावेज तैयार करवा लिए ।