Bangladesh Violence: थामे नहीं थम रहा बांग्लादेश में हिंसा, चीफ जस्टिस और क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा के घर को किया आग के हवाले

0
124

Bangladesh Violence: भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है. हिंसक प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अचानक पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर जाना पड़ा। हसीना इस वक्त भारत में शरण लिए हैं। वहीं शेख हसीना के प्रधानमंक्षी से इस्तीफा देने और भागने के बावजूद भी बांग्लादेश में हिंसा का दौरा थामे नहीं थम रहा है। राजधानी ढाका समेत देश के कई शहरों में तोड़फोड़, आगजनी और गोली चलने का दौरा जारी है।

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर में आग लगा दी। वहीं चीफ जस्टिस के घर में भी घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। यही नहीं कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आधिकारिक निवास ‘बंगबंधु भवन’ में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। यह ढाका के धानमंडी में स्थित ऐतिहासिक इमारत है, जिसका इस्तेमाल शेख मुजीबुर रहमान ने अपने अपने निजी निवास के रूप में किया था।

प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के सांसद मुर्तजा पर बांग्लादेश में कथित ‘नरसंहार और छात्रों की सामूहिक गिरफ्तारी’ पर उनकी चुप्पी के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। घटना के बाद सामने आए विजुअल्स में प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके घर में तोड़फोड़ और आगजनी देखी गई।

वहीं ढाका में बांग्लादेश के चीफ जस्टिस के घर में प्रदर्शनकारियों के द्वारा लूटपाट की गई। बांग्लादेश की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, सड़कों पर कोई पुलिस नहीं है। यहां तक ​​कि बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड के जवानों को भी वापस बुला लिया गया है और वे ड्यूटी पर नहीं हैं। बांग्लादेश की सड़कों पर केवल सेना के जवान ही तैनात हैं, लेकिन उनकी तादाद कम है।

मुर्तजा का क्रिकेट कैरियर
मुर्तजा ने अलग-अलग फॉर्मेट्स में 117 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की, जो उनके देश के लिए सबसे ज्यादा है। अपने लंबे क्रिकेट करियर के दौरान, उन्होंने 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी20 मैचों में 390 शानदार प्रदर्शन किया और 2,955 रन बनाए. रिटायरमेंट के बाद, उन्होंने 2018 में अपनी सियासी पारी शुरू की और शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग में शामिल हो गए। उन्होंने नरैल -2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के तौर पर फतह हासिल की है।