बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का इस्‍तीफा, भारत आने के आसार…

0
78

नई दिल्ली: बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे देश छोड़कर कहीं चली गई हैं. उनके साथ उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी थीं. कहा जा रहा है कि वो भारत आ सकती हैं. यह सबसे घातक सरकार विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत के बाद से होगा जिसमें 300 से ज़्यादा बांग्लादेशी नागरिकों की मौत हो गई थी. सूत्रों के अनुसार, वे भारत के पश्चिम बंगाल जा सकती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके अगरतला आने की भी बात कही जा रही है. एएफपी ने बताया कि शेख हसीना और शेख रेहाना सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई हैं.

शेख हसीना सबसे अधिक समय तक बांग्लादेश की पीएम रहीं, दो कार्यकाल में बीस साल तक वो प्रधानमंत्री बनी रहीं. दुनिया में सबसे अधिक समय तक किसी देश पर शासन क‍िया. बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘ढाका तक लांग मार्च’ की योजना के चलते इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया है. सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करने और 5 अगस्त को ढाका तक मार्च करने के आह्वान के बाद, सरकार ने आज इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है. सेना ने पहले ही कर्फ्यू लगा दिया है और सूचना के प्रसार को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन अनिश्चित काल के लिए काट दिए गए हैं.