India-Bangladesh Relation: बांग्लादेश के विदेश मंत्री तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे भारत, आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलेंगे

0
8

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मेमन तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं। रविवार को वह भारत-बांग्लादेश के संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की बैठक के 7वें दौर में भाग लेंगे और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलेंगे। सोमवार को वह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे और फिर बांग्लादेश रवाना हो जाएंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन को दिल्ली आने पर हार्दिक बधाई। वह कल विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ संयुक्त सलाहकार आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। दोनों मंत्री जेसीसी की सह-अध्यक्षता करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जेसीसी कोविड-19 के मद्देनजर सहयोग, सीमा प्रबंधन और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, जल संसाधन, विकास साझेदारी और क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण पहलुओं की समीक्षा करेगी।

पिछले माह एशियाई संगम नदी सम्मेलन-2022 के दौरान मेमन गुवाहाटी में विकास और अन्योन्याश्रय (इंटरडिपेंडेंस) में प्राकृतिक सहयोगी (नाडा) के तहत जयशंकर से मिले थे। जेसीसी की पिछली बैठक सितंबर-2020 में वर्चुअली हुई थी।

इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण और सुरक्षित सीमा की बात दोहराई थी। बैठक में दोनों देशों ने सड़क, रेल, पानी और पोर्ट के माध्यम से संपर्क बढ़ाने पर सहमति जताते हुए इसकी दिशा में चल रहे प्रोजेक्टों की समीक्षा भी की थी।