स्पोर्ट्स डेस्क / भारत और बांग्लादेश की टीमें मिलकर आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर इतिहास रचने के लिए तैयार हो चुकी है | इस दौरान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है | ये मैच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच है जहां अगर भारतीय टीम ये मैच जीतती है तो सीरीज पर कब्जा करेगी और इतिहास रचेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम अगर मैच जीतती है तो सीरीज बराबरी पर खत्म हो जाएगा |
भारत में पहली बार ये ऐतिहासिक मैच डे नाइट मैच होने वाला है जहां गुलाबी गेंद से इस मैच को खेला जाएगा | बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि इस मैच में कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली है | इसमें बांग्लादेश की पीएम और बंगाल सीएम ममता बनर्जी का भी नाम शामिल है | वहीं साल 2000 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट में जिन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था उन्हें भी इस टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया है |
भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है | कोलकाता में इस डे-नाइट टेस्ट मैच को जीतकर भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा |