Dark Circles बिगाड़ रहे हैं चेहरे की खूबसूरती? तो केले के छिलके से ऐसे दूर होगी परेशानी

0
18

Banana Peels For Dark Circles: आंखें इंसान की पहचान होती हैं. इसलिए हर कोई आकर्षक आंखे पाने की चाहत रखता है. लेकिन कई लोगों को आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या हो जाती है जिसकी वजह से आपकी आंखों की खूबसूरती में ग्रहण लग जाता है. ऐसे में आज हम आपको डार्क सर्कल्स के लिए केले के छिलके इस्तेमाल करने के तरीके बताने जा रहे हैं. केले के छिलके पौटेशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा से भरपूर होते हैं जोकि आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स और सेंसिटिव स्किन को कम करने में मददगार साबित होते हैं.

वही केले के छिलके विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ई और जिंक जैसे गुणों का भंडार होते हैं जिससे आपकी स्किन को डीप नरिश बनाए रखा जा सकता है. इतना ही नहीं केले का छिलका त्वचा में कोलाजन को बढ़ाने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में उपयोगी होता है, तो चलिए जानते हैं डार्क सर्कल्स के लिए केले का छिलका कैसे इस्तेमाल करें….

डार्क सर्कल्स के लिए केले के छिलके

पहला तरीका
इसके लिए आप सबसे पहले केले के छिलकों को लेकर करीब 15 से 20 मिनट तक फ्रिज में रख दें. फिर आप इनको फ्रिज से निकालकर अपनी आंखों के नीचे लगाएं. फिर आप इन छिलकों को आंखों के नीचे करीब 15 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद आप पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें. अगर आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाते हैं तो इससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलता है.

दूसरा तरीका
इसके लिए आप सबसे पहले केले के छिलकों को पीसें या छोटे टुकड़ों में काट लें. फिर आप केले के पेस्ट में एलोवेरा जैल डालकर मिला लें. इसके बाद आप तैयार पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे एक मोटी परत में बनाकर लगा लें. फिर आप थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें. अंडर आईज मास्क को रात के समय में लगाएं.

तीसरा तरीका
इसके लिए आप सबसे पहले केले के छिलकों को लेकर पीसे लें. फिर आप इस पेस्ट में करीब 2-3 बूंदे नींबू के रस और शहद डालकर मिला लें. फिर आप तैयार पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे लगा लें. इसके बाद आप इसको करीब 8 से 10 मिनट तक लगाएं. फिर आप आंखों को धोकर हल्के हाथ से थपथपाएं और आंखों को साफ करें. इससे स्किन को पर्याप्त नमी मिलेगी और काले घेरों को कम करने में मदद मिलेगी.