
BAN vs SL Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार, 13 सितंबर को ग्रुप-बी का अहम मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मैच क्रिकेट फैंस के लिए किसी हाई-वोल्टेज ड्रामे से कम नहीं होगा, क्योंकि दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ा संघर्ष देखने को मिलता है।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – मुकाबले की खासियत
श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी, जबकि बांग्लादेश इससे पहले हांगकांग को हराकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। लिट्टन दास की कप्तानी में बांग्लादेश अंक तालिका में दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं श्रीलंका जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 17 मैच हुए हैं। इनमें श्रीलंका ने 14 बार बाज़ी मारी है, जबकि बांग्लादेश केवल 3 बार ही जीत सकी है।
- वनडे एशिया कप: श्रीलंका का दबदबा।
- टी20 इंटरनेशनल: 20 मुकाबलों में श्रीलंका ने 12 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं।
इस रिकॉर्ड से साफ है कि श्रीलंका का पलड़ा भारी है, लेकिन मौजूदा फॉर्म में बांग्लादेश को हल्के में लेना उनकी बड़ी भूल साबित हो सकती है।
अबू धाबी में होगी भिड़ंत
यह मुकाबला अबू धाबी में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वंद्विता के कारण फैंस को एक रोमांचक और आक्रामक क्रिकेट देखने को मिलेगा। स्लेजिंग और एग्रेशन का तड़का मैच को और दिलचस्प बनाएगा।