मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारीयों -कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड, जींस, टीशर्ट पहनकर आफिस आने पर पाबंदी, सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर जारी किया आदेश

0
11

रिपोर्टर – मनोज सागर

भोपाल / मध्यप्रदेश में अब सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपना ड्रेस कोड खुद सुनिश्चित करना होगा | वे अब कार्यलयीन समय में जींस, टीशर्ट नहीं पहन पाएंगे | उन्हें दफ्तर में कैजुअल कपड़े पहनकर आना महंगा पड़ सकता है। ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। मध्यप्रदेश सरकार ने अपने दफ्तर में जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश के सभी कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे दफ्तर में फॉर्मल कपड़ों में आने से बचे | उन्होंने कहा है कि निर्देशों की अनदेखी होने पर सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी | उन्होंने कहा कि यह पाबंदी सभी अधिकारियों पर भी लागू रहेगी |

बताया जाता है कि हाल ही में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चल रही वर्चुअल बैठक में कई अफसर और अधिकारी जींस, टीशर्ट में नजर आ रहे थे | इसी दौरान मंदसौर जिले के वन मण्डलाधिकारी भी वर्चुअल बैठक में टीशर्ट पहनकर शामिल हुए थे | इस पर मुख्यमंत्री की नजर पड़ी तो उन्होंने फ़ौरन फटकार लगाई | बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शालीन कपड़े पहनकर कार्यालय आने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने निर्देश नहीं मानने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए |

ये भी पढ़े : देश में पिछले 24 घंटे में 54735 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 17 लाख के पार, वही 37 हज़ार के पार मौतें

उधर जींस टीशर्ट को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की नाराजगी के बाद ग्वालियर के संभागायुक्त एमबी ओझा ने संभाग के सभी अधिकारीयों – कर्मचारियों को इसपर अमल करने को कहा है। उन्होंने सभी कलेक्टरों और संभाग स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा है कि शासन के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों को गरिमापूर्ण और शालीन परिधान पहनकर ही कार्यालय में ड्यूटी करना होगा। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।