खौफ में छत्तीसगढ़ मंत्रालय , कोरोना संक्रमण को लेकर मंत्रालय में मीडिया कर्मियों के सीधे प्रवेश पर पाबंदी , अब सचिव की अनुशंसा पर बनेगा प्रवेश पास, आम लोगों के लिए नियम यथावत

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते मंत्रालय में मीडिया कर्मियों के सीधे प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। अब मीडिया कर्मियों को महानदी भवन में प्रवेश के लिए पास बनवाना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें सचिव की अनुशंसा लेकिन होगी | सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर​ दिया है। रायपुर में कई पत्रकार और उनके पारिवारिक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है | यही नहीं मंत्रालय में सामान्य कामकाज के लिए आवाजाही करने वाले लोगों से भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है | हालांकि कोरोना के खौफ के चलते मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मंत्रालयों और अन्य संस्थानों में सामान्य आवाजाही और पत्रकारों के प्रवेश पर रोक है |  

हाल ही में छत्तीसगढ़ मंत्रालय में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज पाया गया था | इसके बाद से यहां कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों ने आम लोगों के अलावा पत्रकारों के अनावश्यक प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग की थी | बताया जाता है कि संक्रमण काल में जरुरी होने पर ही पत्रकारों को मंत्रालय में प्रवेश मिलेगा | राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय में प्रवेश के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। इसमें साफतौर पर कहा गया है कि सिकरेट्री की अनुशंसा के बाद ही प्रवेश पास दिया जाएगा। इसके पूर्व मंत्रालय में प्रवेश के लिए दो प्रवेश द्वारों में पास बनाने का कार्य होता था | इस दौरान मंत्री या सिकरेट्री के स्टाफ और अन्य अफसरों की अनुशंसा पर प्रवेश पास बना दिया जाता था। यह भी बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था अस्थाई तौर पर लागू की गई है |