बलरामपुर: मासूम और बुजुर्ग भालू के हमले से हुए घायल

0
8

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत भालू के हमले से अलग-अलग घटनाओं में एक अधेड़ और एक मासूम बच्चा घायल हो गए. दोनों घायलों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है. वन विभाग दोनों पीड़ित परिवारों को तत्कालीन सहायता राशि पांच-पांच हजार रुपए प्रदान किया गया है.

जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर के ग्राम रजखेता अंतर्गत गौरीशंकर पिता राम प्रताप जाति गोड़ (8 वर्ष) जंगली भालू के हमले से बुरी तरह घायल हो गया. वहीं दूसरा मामला ग्राम पंचायत महेवा के भगवानदास पिता संतलाल जाति बिहार (45 वर्ष) जंगल में लकड़ी लेने जाने के दौरान जंगली भालू ने हमला कर दिया, जिसमे वह बुरी तहर जख्मी हो गया.