Bahraich Encounter: बहराइच में एनकाउंटर के बाद जुमे की नमाज आज, हाई अलर्ट घोषित, भारी पुलिस फोर्स की तैनाती…..

0
144

बहराइच: Bahraich Encounter: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्राजिमा के दौरान हिंसा और फायरिंग में रामगोपाल मिश्रा की मौत के मामले में गुरुवार को पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान हुए एनकाउंटर में दो आरोपियों सरफराज और तालिब के पैर में गोली लगी है. दोनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. इस बीच आज जुमे की नमाज को देखते हुए बहराइच जिले में एक बार फिर हाई अलर्ट कर दिया गया है. हिंसा प्रभावित इलाके में भारी संख्या में फोर्स लगाई गई है.

जानकारी के मुताबिक जुमे की नमाज को देखते हुए मेडिकल कॉलेज समेत सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बालों की तैनाती की गई है. हिंसा प्रभावित महसी और महराजगंज में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. बहराइच में जगह-जगह पुलिस, PAC और RRF की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को हुई हिंसा के पांच दिन बाद भी लोगों में दहशत का माहौल है. कोई भी घरों से बाहर नहीं निकलना चाहता.

बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि हिंसा के 6 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. हथियार बरामदगी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर नेपाल भागने की कोशिश की जिसमें दो आरोपी को पैर में गोली लगी हैं. इस एनकाउंटर में किसी की मौत नहीं हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों पर रासुका और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी. इनकी प्रॉपर्टी की भी जांच करवाई जा रही है, कुछ भी गलत मिलने पर बुलडोजर एक्शन भी होगा.

उधर इस पूरे मामले में मृतक रामगोपाल मिश्रा की पत्नी ने पुलिस कार्रवाई से नाराजगी जताई है. रोली मिश्रा का कहना है कि पुलिस न्याय नहीं कर रही हैं. हमारी जो मांग है वो पूरी नहीं हो रही. उन्होंने आरोपियों के हाफ एनकाउंटर पर भी नाराजगी जताई. रोली मिश्रा ने कहा कि खून का बदला खून से चाहिए.