Bageshwar Dham:बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की पडोसी देश पाकिस्तान में चर्चा, बाबा की शक्तियों से हैरत में इल्म के जानकार,जानें मामला

0
20

दिल्ली : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री बाबा के चर्चे पाकिस्तान में भी हो रहे है। वे इस समय पाकिस्तान में सोशल मीडिया में भी ट्रेंड कर रहे हैं।  धीरेन्द्र बाबा के चर्चो से वहां के कट्टरपंथियों को हैरानी हो रही है। बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पर्चे वाली हकीकत कथित चमत्कार है या नहीं इसका फैसला तो अनुभव करने वाले लोग ही कर सकते है। लेकिन उनकी इस शक्ति की चर्चा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी होने लगी है। कट्टरपंथी देश पाकिस्तान में धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार वाले पर्चे से कई लोग प्रभावित हो रहे है। वहां भी बागेश्वर बाबा और हनुमान जी का नाम गूंज रहा है।  पाकिस्तान की सरकार में भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार की चर्चा जोरो पर है।लोग उनके दरबार के वीडियो, सोशल मीडिया पर देख रहे हैं।

बताते है कि ये सब शुरू हुआ है पाकिस्तानी की एक महिला के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में पहुंचने से।इस महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बागेश्वर दरबार में पहुंची इस महिला ने खुद को पाकिस्तान के सिंध का बताते हुए जब अर्जी लगाई तो बाबा ने उसकी समस्या पर्चे पर पहले ही लिखकर बता दी। धीरेन्द्र शास्त्री ने ये भी बता दिया कि उसकी समस्या ठीक होने वाली है। इस चमत्कार को महसूस कर ये महिला बाबा के चरणों में गिर गई। इस नज़ारे से पाकिस्तान के कट्टरपंथियों के पेट में दर्द उठने लगा है। लोगो ने उनसे भी ऐसे चमत्कार दिखाने की जिद्द शुरू कर दी है। शक्ति नहीं दिखाने पर ऐसे बाबाओं के ऊपर लोगो ने तरह-तरह से हमले शुरू कर दिए है। 

दरअसल बाबा ने पिछले दिनों एक मुस्लिम महिला का धर्म परिवर्तन कर उसे हिंदू बना दिया था। इसे पाकिस्तान में नफरत भरी निगाहो से देखा जा रहा है। चमत्कार और अंधविश्वास के आरोप झेल रहे धीरेन्द्र शास्त्री को महाराष्ट्र पुलिस से क्लीन चीट मिल गई है। हालाँकि उससे पूर्व शास्त्री को अपने गुरु रामभद्राचार्य का भी समर्थन मिला है। जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा हमें हिंदू राष्ट्र के लिए समर्थन करना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, मेरा शिष्य बहुत योग्य लड़का है। अच्छा काम कर रहा है, चरित्रवान है, उसकी लोकप्रियता को लोग पचा नहीं पा रहे हैं।