मुंबई / शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की तना – तनी अब बदलापुर की राजनीति में तब्दील हो गई है | कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले उन्हें बगैर सुनवाई का वक़्त दिए BMC ने उनके घर और दफ्तर में तोड़फोड़ की प्रक्रिया शुरू कर दी है | इसके जवाब में कंगना ने कहा है कि मेरा दफ्तर मेरा मंदिर है, यहाँ राम मंदिर फिर बनेगा | उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि यहाँ बाबर आया है | बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है | उधर बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया |
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंचने वाली हैं। इसके लिए वो मंडी स्थित अपने पैतृक घर से रवाना हो कर चंडीगढ़ पहुँच चुकी हैं। अभिनेत्री ने पहले ही कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई जा रही हैं। कंगना के मुंबई को लेकर दिए गए बयान की वजह से उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत के साथ भी उनकी जुबानी जंग जारी है। कंगना के मुंबई की तुलना पीओके से करने को लेकर शिवसेना ने उनके खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि वह कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच करेगी।
उधर कंगना ने ट्वीट कर कहा कि मेरे मुंबई पहुंचने से पहले महाराष्ट्र सरकार के गुंडे मेरे दफ्तर पहुंचे है | मुंबई पहुंचने से पहले कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने नोटिस चिपकाया था । वहीं, कंगना ने ट्वीट कर कहा है कि मेरे यहां पहुंचने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे दफ्तर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी में जुट गए हैं।
कंगना ने ट्वीट कर कहा, मैं अपने मार्ग पर मुंबई पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार हूं, महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरी संपत्ति को अवैध रूप से तोड़ने के लिए तैयार हैं। मैं महाराष्ट्र के सम्मान के लिए खून देने के लिए तैयार हूं. ये कुछ नहीं है, चाहे तो सबकुछ छीन सकते हो लेकिन मेरी भावनाएं लगातर ऊंची होती जाएंगी।
ये भी पढ़े : NCB के लॉकअप में रातभर करवटें बदलती रही रिया चक्रवर्ती, ऐसे कटी पहली रात , आज भायखला जेल में किया जाएगा शिफ्ट
उधर BMC ने कंगना के ऑफिस पर एक और नया नोटिस लगाया गया है | बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया गया, जिसमें कहा गया कि नगर निकाय की मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत के पाली हिल स्थित कार्यालय पर नया नोटिस लगाया गया है। बीएमसी ने अवैध निर्माण को गिराने का नोटिस लगाया गया है। बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। माहौल को देखते हुए कंगना के दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है | इस मामले को लेकर कई सामाजिक और फिल्म संगठनों ने महाराष्ट्र सरकार के इस कदम की तीखी आलोचना की है |