बुरा फंसा पति , पत्नी ने प्रेमिका बनकर पति को बुलाया, फिर सहेलियों संग धूम रही परंपरागत कार्यक्रम की , पढ़े दिलचस्प खबर

0
11

बैतूल / पति-पत्नी के बीच नोकझोक के कई मामले सामने आते है | लेकिन ये मामला जरा दूजे किस्म का है | पति की आशिक मिजाजी से परेशान पत्नी को जब पता पड़ा कि पति महोदय उनकी ही सहेली पर डोरे डाल रहे है , तो उसने उसे सबक सिखाने की ठान ली | पत्नी ने ऐसा जाल बुना कि भँवरे की तरह आशिक मिजाजी झाड़ रहे पति ने उस डाल का रुख किया , जहां मधुमक्खियों का झुंड लगा हुआ था | कुछ देर बाद पति की वो हालत हुई कि मत पूछों | किसी फिल्म की पठकथा की तर्ज पर घटित इस मामले की चर्चा लोगों की जुबान पर है |

मामला मध्यप्रदेश के बैतूल का है | जहां आशिक मिजाज पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने अपने सहेलियों के साथ मिलकर एक कहानी रची। यहां अपने आशिक मिजाज पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने ही प्रेमिका बनकर नाटक रचा। इसमें फंसकर जब पति कथित प्रेमिका से मिलने कलेक्ट्रोरेट पहुंचा तो सामने प्रेमिका नहीं, बल्कि उसकी पत्नी खड़ी मिली। इसके बाद पत्नी ने बेवफाई करने वाले पति की सहेलियों के साथ मिलकर जमकर खबर ली और सरेराह उसकी धुनाई कर डाली। हालांकि इस बीच पुलिस ने बीच-बचाव किया और दोनों को कोतवाली थाना लाकर समझाइश दी।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे की चर्चित विषकन्या के लिए जनसंपर्क विभाग की साख दांव पर लगा दी “मिस इन्फॉर्मेशन” ऑफिसर ने , पत्रकारों के खिलाफ स्थानीय और बाहरी का खेला दांव , जिम्मेदार अफसर की कार्यप्रणाली से सरकार की छवि धूमिल , हैरत में पत्रकार

जिले के बिघवा गांव का बसंत उइके 2016 में हुई शादी के बाद से ही पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था। दोनों के बीच विवाद का मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा है। पत्नी को शक था कि उसका पति आशिक मिजाज है और युवतियों को अपने जाल में फंसाता है। हकीकत जानने के लिए उसने किसी अन्य नाम से उससे मोबाइल पर संपर्क किया। बसंत झांसे में आ गया और मिलने की इच्छा जताई। प्रेमिका बनी पत्नी ने उसे बैतूल में कलेक्ट्रोरेट के पास मिलने के लिए बुला लिया। बसंत भी उत्साहित होकर प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंच गया। लेकिन अचानक पत्नी उसके सामने आ गई। जब पति से उसने पूछा कि किससे मिलने आए हो तो बसंत कोई जवाब नहीं दे पाया। पति की बेवफाई का प्रमाण मिलने से नाराज पत्नी और उसकी सहेलियों ने बसंत की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विवाद को शांत कराया और दोनों को कोतवाली थाना ले जाकर समझाइश दी।

पूरे मामले को लेकर पत्नी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बसंत उइके का विवाह 2016 में उसके साथ हुआ था । दूसरी महिलाओं के चक्कर में अक्सर उसका पति उसके साथ प्रताड़ना और मारपीट करता था । पति को पकड़ने के लिए पत्नी ने दूसरी महिला बनकर पति से बात चीत की और उसे मिलने बुला लिया। जैसे ही पति मौके पर पहुंचा तो अपनी पत्नी और उसकी बहनों को वहां से भागने लगा। जिसके बाद पत्नी ने पति की बीच सड़क पर धुनाई शुरु कर दी।

ये भी पढ़े : बड़ा हादसा टला , रायपुर में LPG गैस टैंकर और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत , फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर , कोई घायल नहीं