Badlapur sexual Abuse Case: ट्रेन रोकने वाले 300 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, 40 गिरफ्तार

0
86

Badlapur sexual Abuse Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में दो नन्ही बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटना के बाद मंगलवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ था। तीन और चार साल की बच्चियों के साथ यह घिनौनी वारदात एक निजी स्कूल में हुई थी। घटना के विरोध में हजारों लोग रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे। पुलिस पर पथराव भी किया। अब पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल करीब 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बदलापुर यौन शोषण मामले की जांच के लिए आईजी आरती सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस मामले की सुनवाई तेज़ ट्रैक कोर्ट में की जाएगी। सरकार ने घोषणा की है कि मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम पैरवी करेंगे।

बदलापुर के बाद अकोला से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिला परिषद स्कूल के शिक्षक प्रमोद मनोहर पर आठवीं कक्षा की 6 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। शिक्षक ने छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ अश्लील हरकतें की। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल में यौन शोषण करने के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।