बड़ी गुडन्यूज : लॉक डाउन में एक बार फिर कलर्स टीवी शो ‘नागिन’ सीजन 1 की वापसी, फिर दिखेगा मौनी रॉय का खूबसूरत अंदाज 

0
14

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / लॉकडाउन की वजह से टीवी शोज की शूटिंग बंद पड़ी है | ऐसे में मेकर्स और चैनल ने पुराने सुपरहिट शोज को री-टेलीकास्ट करने का फैसला किया है | कलर्स पर बिग बॉस 13, बालिका वधू जैसे हिट शोज का रिपीट टेलीकास्ट हो रहा है | अब इससे एक और शो जुड़ने वाला है |

सुपरनैचुरल शो नागिन के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है | नागिन सीजन 1 एक बार फिर टीवी पर वापसी करने वाला है | सुधा चंद्रन ने इंस्टा पर ये गुडन्यूज शेयर करते हुए लिखा- नागिन सीजन 1 देखें कलर्स पर रात को 9 बजे | आपकी यामिनी फिर से वापस आ गई है | हालांकि सुधा के इस अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है | लेकिन कई टीवी स्टार्स ने सुधा के पोस्ट पर कमेंट किया है | अदा खान ने सुधा के पोस्ट पर दिल वाले इमोजी बनाए हैं |

https://www.instagram.com/p/B-6npBlhXnC/?utm_source=ig_web_copy_link

पहले पार्ट में मौनी रॉय और अदा खान ने नागिन का रोल निभाया था | अर्जुन बिजलानी ने लीड रोल प्ले किया था | वहीं सुधा चंद्रन ने नेगेटिव किरदार निभाया था | नागिन का पहला पार्ट जबरदस्त हिट हुआ था | अभी इसका चौथा पार्ट चल रहा है | लेकिन लॉक डाउन के चलते नागिन 4 की शूटिंग रुकी हुई है | बात करें नागिन 1 की तो इस शो में मौनी रॉय और अदा खान नागिन बनी थीं |

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान – भारत में 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन , और सख्त होंगे नियम , अनुशासन का पालन करते रहे , 20 अप्रैल से सीमित क्षेत्रों में सशर्त सीमित छूट मिलेगी

सीरियल में मौनी और अर्जुन बिजलानी की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था | उधर, नागिन सीजन 1 के अलावा टीवी पर बेलन वाली बहू, दिल से दिल तक, बिग बॉस 13, रामायण, महाभारत, पवित्र रिश्ता जैसे हिट शो टीवी पर लौटे हैं |