बिग बी के फैंस के लिए बुरी खबर, इस साल नहीं आएगी उनकी कोई भी फिल्म, ये है कारण

0
14

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / हिंदी सिनेमा के पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की इस साल कोई भी फिल्म रिलीज होना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। पिछले साल के अंत में रिलीज हुए फिल्मी कैलेंडर के हिसाब से साल 2020 में अमिताभ बच्चन की चार फिल्में रिलीज होने वाली थीं। उस कैलेंडर के अनुसार सबसे पहला नाम एक मराठी फिल्म ‘एबी आणि सीडी’ का था। देशभर में अचानक से फैले कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग रुक गई और बनकर तैयार हो चुकी फिल्मों की रिलीज की तारीख टल गई।  

अमिताभ बच्चन की इस साल सबसे पहली हिंदी फिल्म शूजित सरकार के निर्देशन में बनी ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज होने वाली थी। 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके बाद नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘झुंड’ का नंबर था। यह फिल्म आठ मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसकी भी तारीख टल गई है।   

करण जौहर के निर्माण में शुरुआत से ही लेट होती चली आ रही इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी अपने तय समय चार दिसंबर को रिलीज होती प्रतीत नहीं हो रही है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्किनेनी नागार्जुन, मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा अमिताभ की मराठी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज तो जरूर हुई थी, लेकिन अचानक से बंद हुए सिनेमाघरों के कारण इस फिल्म को वापस ले लिया गया।  

ये भी पढ़े :  रायपुर में होम आइसोलेटेड युवक की शहर में धमा चौकड़ी , तहसीलदार की रिपोर्ट पर FIR दर्ज , संदिग्धों का कारनामा प्रदेश की फिजां बिगाड़ने में कारगर  

अमिताभ के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘इस साल उनकी कोई भी फिल्म रिलीज होती नजर नहीं आ रही है। उनकी कुछ फिल्मों की शूटिंग भी बाधित हुई है, जिसमें रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ भी शामिल है। जब शूटिंग शुरू होगी तो वह तुरंत काम पर नहीं जा सकते हैं, क्योंकि हाल ही में अमित जी बीमारी से उभरे हैं। उनकी स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह तुरंत काम पर जा सकें। वह संक्रमित होने का जोखिम नहीं ले सकते।’