सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल , आज भी देश में सरकारी अस्पतालों के रख रखाव और सुरक्षा के दावे फिस्सडी , इस अस्पताल में स्ट्रेचर पर रखे बच्ची के शव को कुत्तों ने नोच डाला , अस्पताल प्रशासन बेखबर , देखे वायरल वीडियों

0
8

संभल / देश में सरकारी अस्पतालों की लापरवाही और कुप्रबंधन के चलते एक बड़ी आबादी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना मुनासिब समझती है | भले ही जमीन जायजाद बिक जाए या फिर उधार लेना पड़े | तमाम समस्याओं को झेलते हुए आम आदमी सरकारी अस्पतालों के बजाये प्राइवेट अस्पतालों का रुख करता है | उधर सरकारी अस्पतालों में ना तो बेहतर प्रबंधन की दिशा में कोई कदम उठते दिखते है , और ना ही राज्य सरकारे इसमें रूचि लेती है | नतीजतन जनता की गाढ़ी कमाई से चलने वाले सरकारी अस्पताल बदहाली का शिकार है | ताजा मामला उत्तरप्रदेश के संभल का है |

यहां अस्पताल परिसर में स्ट्रेचर पर रखे लड़की के शव को कुत्ता नोच कर खा रहा था। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर अस्पताल में मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वहीं इस मामले में सीएमओ ने तत्काल जांच के आदेश दिये हैं। संभल के हसनपुर कला थाना डिडौली में बीते दिन सड़क हादसा हुआ था | इसमें 13 वर्षीय रिंकी की मौत हो गई, जबकि उसका भाई पवन गंभीर रूप से घायल हो गया था | ये हादसा उस समय हुआ, जब भाई-बहन बाइक से पेट्रोल लेने के लिए जा रहे थे | हादसे के बाद दोनों को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया, वहीं पवन को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया |

ये भी पढ़े : गुजरात के राजकोट में कोविड-19 अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 कोरोना मरीजों की झुलस कर मौत , सीएम ने दिए हादसे की जांच के आदेश

बताया गया है कि पवन की हालत भी बेहद चिंताजनक थी | घर के सभी लोग बेटे की देखरेख में लगे हुए थे | वहीं रिंकी का शव अस्पताल परिसर में स्ट्रेचर पर रख दिया गया | लड़की के शव के पास कोई नहीं था | उसी समय अस्पताल में घूम रहे आवारा कुत्तों ने लड़की के शव को नोचना शुरू कर दिया | इस दृश्य का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, तो वहीं कुछ लोगों ने लड़की के शव के पास से कुत्तों को भगाया | उधर सूचना मिलने के बाद लड़की के घरवाले मौके पर आ गये | परिजनों ने इस मामले में अस्पताल प्रशासन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है | वहीं संभल की सीएमओ अमिता सिंह ने मामले में जांच की बात कही है |

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सत्तारूढ़ योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है | यूपी कांग्रेस ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं | यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के संभल में सरकारी अस्पताल में लाश को कुत्ता नोंच रहा है | इसी व्यवस्था पर योगी जी घूम – घूम कर कहते हैं कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को कॉपी करो. लेकिन हाल देखिए |