राजश्री फिल्मस के बैनर में ब्रेक मिला बचपन का प्यार गीत फेम सहदेव को, सीएम जोगी की बायोपिक में निभाएंगे अहम किरदार…..

0
3

रायपुर:- साल 2000 में मध्य प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ प्रदेश के रूप में भारत के नक़्शे में उभरा और नए प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने अजीत जोगी। सन 2000 से 2003 तक मुख्यमंत्री रहे थे। वे प्रदेश के प्रभावशाली नेता थे। बाद में उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बना ली थी। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के कंसल्टेशन में अजीत जोगी पर बायोपिक बनाई जा रही है। राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही फिल्म में सहदेव दिरदो को अहम रोल मिला है।

बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गीत गाकर स्टार बने सहदेव दिरदो को राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। सहदेव को फिल्म के मेकर्स ने छत्तीसगढ़ के पहले स्वर्गीय CM अजीत जोगी के बचपन का किरदार निभाने के लिए फाइनल किया है। फिल्म के निर्माता मनोज खरे, अरविंद कुर्रे हैं। संगीतकार हेमलाल चतुर्वेदी ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के साथ गाना रिकॉर्ड किया है।