बॉलीवुड में अब बबीता का जलवा, आश्रम 2 की ‘बबीता’ की इन तस्वीरों से मचा तहलका, बोल्ड अदाओं से लोगों का खींचा ध्यान, ‘काशीराम बाबा’ का दिल लूटने के बाद ऐसी नजर आ रही बबीता, देखे तस्वीरें

0
8

मुंबई / एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेबसीरीज ‘आश्रम’ की इन दिनों चर्चा हो रही है | प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस वेबसीरीज में बॉबी देओल लीड रोल निभा रहे है | कई वजहों से यह वेबसीरीज विवादों में भी घिरी हुई थी | इस बीच आश्रम 2 में बबीता के रोल में नजर आईं त्रिधा चौधरी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं |

सीरीज में त्रिधा चौधरी का बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला था | आश्रम 2 में त्रिधा चौधरी ने ना सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि बोल्डनेस से भी तहलका मचा दिया है |Ashram Season 2 में त्रिधा चौधरी ने बॉबी देओल उर्फ काशीराम बाबा के साथ बोल्ड सीन देकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है |

इस बीच त्रिधा की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है | आश्रम 2 में त्रिधा का जो बोल्ड अवतार देखने को मिला है, वह रियल लाइफ में भी कुछ ऐसी ही हैं | आश्रम 2 के जरिए तहलका मचाने वाली त्रिधा चौधरी इससे पहले भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं | वह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं | हाल ही में त्रिधा अमेजन प्राइम वीडियोज ओरिजनल के बंदिश बैंडिट्स में भी अहम रोल में दिखी थी |

इसके अलावा त्रिधा टेलीविजन पर भी अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी हैं | स्टार प्लस के शो दहलीज में भी त्रिधा नजर आ चुकी हैं. त्रिधा ने साल 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से एक्टिंग जगत में डेब्यू किया था |