हाथी पर बैठे बाबाजी गिरे धड़ाम से , हाथी के पैरो तले दबने से बाल-बाल बचे योगासन सिखा रहे बाबा रामदेव, गजब की फुर्ती दिखाकर खुद को बचाया हाथी से , पीठ में चोंट , अस्पताल में भर्ती ,देखे वीडियों  

0
13

मथुरा /  योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों कोरोना से बचाव वाले योगासन सिखाने में काफी व्यस्त है | वो रोजाना नए नए योगासन के साथ साथ जड़ी बूटियों की खूबियों से लोगों को परिचित कराते है , ताकि कोरोना से किसी तरह वे बच सके | लेकिन बाबाजी का योगासन और हाथी का जोड़ लोगों की समझ से परे था | दरअसल बाबा रामदेव एक सजे संवरे हाथी पर सवार होकर योगासन सीखा रहे थे | योग क्रिया के दौरान आँखे बंद कर वे लीन हो गए | इसी वक्त अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे हाथी की पीठ से सीधे नीचे गिर पड़े | हालांकि उन्होंने गजब की फुर्ती दिखाते हुए अपने आप को संभाल लिया , वर्ना कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी | बताया जाता है कि घटना के दौरान हाथी विचलित नहीं हुआ , वर्ना गंभीर हादसा हो सकता था | बताया जाता है कि घटना के वक्त महावत हाथी के करीब खड़ा था | लेकिन बाबा रामदेव दूसरी ओर गिरे | 

जानकारी के मुताबिक मथुरा के रमनरेती आश्रम में वे संतों को योगाभ्यास के बारे में बता रहे थे | खास बात ये है कि बाबा रामदेव को जमीन के बजाए हाथी पर बैठकर योगासन सिखाने की क्यों सूझी , चर्चा का विषय बना हुआ है | इन दिनों बाबाजी महावन रमनरेती स्थित कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में संतों को योग सिखाने में व्यस्त है | 

 बताया जा रहा है कि हाथी से गिरने की वजह से बाबा रामदेव की पीठ और रीढ़ की हड्डी में चोंट लगी है । फिलहाल उन्हें गुड़गांव दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है