कोरोना के नाम पर झाड़-फूंक करने वाला बाबा गिरफ्तार, 11 रुपये के ताबीज से इलाज का करता था दावा

0
22

लखनऊ वेब डेस्क / उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से मुक्त कराने वाले तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने कोरोना की बीमारी को कमाई का जरिया बताया है | ताबीज और झांड़ फूंक के जरिए तांत्रिक कोरोना वायरस भगाने का दावा कर रहा था।

वजीरगंज इंस्पेक्टर दीपक दुबे ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि मो. अहमद ने 11 रुपये में ताबीज से इलाज का दावा करने वाला बकायदा पोस्टर भी अपने घर पर चस्पा कर दिया था।