बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने एक ऐसी खतरनाक भविष्यवाणी कर दी है, जिसके बारे में जानकर किसी की भी रूह कांप उठेगी. बाबा वेंगा के मुताबिक आज से महज 63 साल बाद यानी 2088 में धरती पर एक अनजाने वायरस का प्रकोप बढ़ेगा, जिसकी वजह से इंसान जल्दी बूढ़े होने लगेंगे. इसका मतलब इंसानों की उम्र तेजी से घटेगी और वे मौत के करीब बढ़ने लगेंगे.
बाबा वेंगा की बुढ़ापे वाली भविष्यवाणी अगल 6 दशकों के बाद सच साबित हो सकती है, लेकिन यह आज की बदलती जलवायु, जैविक युद्ध, और प्रयोगशालाओं में बनाए जा रहे वायरस के संदर्भ में गंभीर चिंता का विषय बन सकती है. बाबा वेंगा का पूरा नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा है. उनका जन्म 1911 में हुआ था. उन्हें पश्चिम का नास्त्रेदमस बाल्कान भी माना जाता है. ऐसा दावा किया जाता है कि बचपन में बाबा वेंगा की दुर्घटना में आंखों की रोशनी चली गई थी, जिसके बाद उन्हें भविष्य देखने की क्षमता हासिल हुई. बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां काफी हद तक सच साबित हुई हैं. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में 9/11 हमला, कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी, बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना और इंदिरा गांधी की हत्या शामिल है.
Cyber Attack: रूस पर बड़ा साइबर हमला! एनोनिमस ने उड़ाया 10TB डेटा, ट्रंप की फाइल भी लीक…
बाबा वेंगा की आगामी भविष्यवाणी
- बाबा वेंगा ने आने वाले समय के लिए काफी खतरनाक भविष्यवाणियां की है, जो किसी को भी परेशान कर सकती हैं.
- 2025 में यूरोप अलग-अलग हिस्सों में बंट जाएगा.
- 2028 में नए ताकत का जन्म होगा. दुनियाभर में भूखमरी के हालात बनेंगे. इंसान शुक्र ग्रह पर जाने की कोशिश करेगा.
- 2033 में जलवायु परिवर्तन की वजह से समुद्र का जल स्तर बढ़ने लगेगा. कई सारे देश डूबने लगेंगे.
- 2043 में यूरोप के अधिकतर हिस्सों में इस्लामिक धर्म का राज हो जाएगा.
- 2046 में आर्टिफिशियल ह्यूमन बॉडी ऑर्गन का निर्माण तेजी से होने लगेगा.
- 2066 में अमेरिका एक ऐसा हथियार तैयार कर लेगा, जो वातावरण को तहस-नहस करने की क्षमता रखेगा.