Site icon News Today Chhattisgarh

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड की हरियाणा में खोज, राजस्थान से भी जुड़े तार

Baba Siddiqui Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इसी सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें महाराष्ट्र के बाहर हरियाणा और राजस्थान में जांच कर रही हैं। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल पांच टीमें महाराष्ट्र के बाहर हैं।

जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हथियार राजस्थान से आए थे। इसलिए कुछ टीमों को वहां भेजा गया है। वहीं, हरियाणा में कुछ टीमों को बाबा सिद्दीकी की हत्या के मास्टरमाइंड की खोज में लगाया गया है। इस बीच मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने पुणे मे रुपेश मोहो के घर से एक और पिस्तौल बरामद की है। यह हत्या के मामले में बरामद हुआ पांचवां हथियार है। क्राइम ब्रांच मामले में एक और हथियार और तीन कारतूस खोज रही है।

इससे पहले बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने हरियाणा से नाता रखने वाले करनैल सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कैथल की जेल में सजा काट चुके जीशान अख्तर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कैथल से एक और आरोपी- अमित उर्फ नाथी को गिरफ्तार किया गया था। इस युवक पर जीशान अख्तर को शरण देने के आरोप हैं।

बाबा सिद्दीकी की हत्या तब की गई जब वह शनिवार शाम को अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से बाहर निकले थे। जहां उन्होंने रवाना होने से पहले दशहरे के मौके पर पटाखे फोड़े। उसी समय हमलावरों ने निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट में दो और सीने में एक गोली लगी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version