बाबा रामदेव का नया धमाका , छोटे भाई राम भरत को बनाया इस कंपनी का MD , सालाना तनख्वाह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग , लोग कहने लगे बाबा हो तो स्वामी रामदेव जैसा

0
14

नई दिल्ली / योग गुरु बाबा रामदेव  अपने योग और आयुर्वेदिक नुस्खों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है | लेकिन इस बार अपने भाई को लेकर है | बाबा और उनके भाई की जुगल जोड़ी को लेकर लोग कहने लगे है कि भाई हो तो ऐसा | दरअसल बाबा रामदेव ने अपने छोटे भाई का जो सालाना वेतन तय किया है , वो वाकई हैरत अंगेज है | ये और बात है कि पतंजलि ग्रुप के संरक्षक और योग गुरु बाबा रामदेव के छोटे भाई राम भरत के बारे में कम ही लोग जानते है | लेकिन इस वेतन को लेकर वे भी ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच चर्चा में आ गए है | बाबा रामदेव ने राम भरत को एक बड़ी कंपनी की MD की पोस्ट संभालने की जिम्मेदारी सौंपी है | इस कंपनी का नाम रूचि सोया है | न्यूट्रीला फूड ब्रैंड बेचने वाली सोया फूड कंपनी रूचि सोया को पतंजलि ग्रुप ने पिछले साल 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था | इस कंपनी में बाबा रामदेव ने अपने छोटे भाई राम भरत को ना केवल बोर्ड में जगह दी है , बल्कि उन्हें कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है | 

रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को नोटिस जारी करके राम भरत को मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए मंजूरी मांगी थी | इसके मिलने के बाद बाबा खुश है | इस कंपनी में बाबा रामदेव भी डायरेक्टर के पद पर काबिज है | दिलचस्प बात बाबा रामदेव के भाई राम भरत की सैलरी को लेकर है |  उन्हें केवल 1 रुपये की सालाना तनख्वाह दी जाएगी | इतना वेतन लेने वाले राम भरत चर्चा में बने हुए है | बताया जाता है कि सीधे और सरल स्वभाव वाले राम भरत व्यव्हार कुशल और तीक्ष्ण बुद्धि के धनी है | वे भी सामाजिक कार्यों में रूचि लेते है |