JNU और जामिया आंदोलन पर बोले बाबा रामदेव, जिन्ना की आजादी वाले नारे लगाना गद्दारी है , महंगाई और रोजगार पर काम करे सरकार 

0
15

दिल्ली वेब डेस्क / जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और जामिया में हो रहे आंदोलन पर बाबा रामदेव ने कहा कि हर समय छात्रों को आंदोलन नहीं करना चाहिए। हर समय आजादी के नारे लगाना, जब गांधी जी वाली, नेहरू वाली और भगत सिंह वाली आजादी की बात होती है तो समझ आता है, लेकिन जब जिन्ना वाली आजादी के नारे लगाते है तो ये गद्दारी है। 

रामदेव ने आगे बोलते हुए कहा कि विपक्ष को विरोध करना चाहिए, लेकिन उसे थोड़ा संयम बरतना चाहिए। साथ ही उन्हें देशहित का भी ख्याल रखना होगा। योगगुरु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी को 2024 तक मौका देना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि 2024 तक उन्हें कोई हटा भी नहीं सकता है।

बाबा ने कहा कि भारत जितना बीजेपी और मोदी का है उतना रामदेव और विपक्ष का भी है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी आज सबसे बड़ी समस्या है और इस पर काम करना चाहिए। रामदेव ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर विदेशी कब्जा है। आंध्र और तमिलनाडु में पाम की खेती हो। कई राज्यों के पाम की खेती की संभावना है। खाद्य तेलों में पांच साल में आत्मनिर्भर होना होगा और दूसरे देशों पर निर्भर न रहें। पाम की खेती बढ़ानी होगी और सोया उत्पादन को दोगुना करना होगा। उन्होंने बताया कि पंतजलि ने रुचि सोया कंपी का अधिग्रहण किया है। आने वाले पांच साल में 300 प्रतिशत की ग्रोथ होगी और 50 हजार करोड़ टर्नओवर का लक्ष्य है। पतंजलि के लिए देश बाजार नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का मंदिर।