नई दिल्ली / अगर आप सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव रहते हैं तो बाबा का ढ़ाबा की दिल छू लेने वाली कहानी आप तक भी जरूर पहुंची होगी | कुछ महीने पहले तक ग्राहक न मिलने से रो रहे बाबा की रातों रात चांदी हो गई थी | सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के बाद लोगों ने उनकी हरसंभव मदद की | बाबा का भावुक वीडियो देख खाली ढाबे पर ग्राहकों की लाइनें लगने लगी थीं |अब बाबा कांता प्रसाद ने पुराने ढाबे के पास ही नया रेस्टोरेंट खोल लिया है | कांता प्रसाद के मुताबिक रेस्टोरेंट के मेन्यू में इंडियन और चाइनीज़ खाना मिलेगा, फिलहाल मेन्यू कार्ड बनकर आना अभी बाकी है | इसी के साथ कांता प्रसाद अपना पुराना ढाबा भी चलाएंगे और नए रेस्टोरेंट को चलाने लिए उन्होंने अपने पास स्टाफ भी रखा है |
बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने अपना नया रेस्टोरेंट पुराने ढाबे से महज एक मिनट की दूरी पर शुरू किया है | इससे पहले बाबा का ढाबा हनुमान मंदिर के सामने सड़क के किनारे एक छोटी सी दुकान में था | बाबा के पुराने ढाबे में बाबा कांता प्रसाद एक छोटी सी दुकान में ही खाना बनाते थे और इसी के बाहर खड़े होकर लोग खाना खाते थे | मगर अब इस नए रेस्टोरेंट में लोगों के बैठने के लिए बढ़िया बंदोबस्त किया गया है |
बता दे कि सोशल मीडिया पर बाबा के ढाबा की कहानी जैसे ही शेयर की गई तो लोगों ने उनकी हालत देख कई यूजर्स ने उनकी कहानी को शेयर किया | जिस वजह से बाबा को लोगों का बहुत प्यार मिला | अब बाबा ने अपने नए रेस्टोरेंट में 2 से 3 लोगों का स्टाफ भी काम पर रखा है | बाबा का कहना है कि वो इस नए रेस्टोरेंट में भी खुद ही खाना बनाएंगे | इसके साथ ही स्टाफ इसमें उनकी मदद करेगा |
यहां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा भी लगवाए गए हैं। बाबा ने हाल ही आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। रेस्टोरेंट में मोर पंखी के वालपेपर के सामने एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया गया है। यहां खाना बनाने के लिए अलग से बड़ा किचन भी है। कांता प्रसाद का कहना है किय हां खाना बनाने के साथ-साथ वह पैसे का हिसाब-किताब भी खुद रखेंगे।