बाबा आमटे की पोती ने की ख़ुदकुशी, जहरीला इंजेक्शन लगाकर दी जान, पारिवारिक विवाद के चलते उठाया खुदकुशी का कदम, जाँच में जुटी पुलिस

0
12

चंद्रपुर / डॉ. शीतल आमटे की मौत की खबर है | डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित किया | दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आमटे की पोती और आनंदवन के महारोगी सेवा समिति की मौजूदा सीईओ डॉक्टर शीतल आमटे की आत्महत्या की खबर से लोग हैरत में है | जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित अपने निवास में शीतल ने आत्महत्या की। मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिलने के चलते अभी तक आत्महत्या के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवादों को लेकर शीतल आमटे ने आत्महत्या की है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची | उधर वरोरा के उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई शीतल को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, शीतम आमटे ने जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करके आत्महत्या की है। शीतल आमटे भी सामाजिक कार्यों को लेकर जानी पहचानी जाती थी | उन्हें जनवरी, 2016 में विश्व आर्थिक मंच द्वारा ‘यंग ग्लोबल लीडर 2016’ के रूप में चुना गया था। फ़िलहाल उनकी आत्महत्या की खबर से आश्रम में गहमा गहमी है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में प्रीपेड पुलिसिंग का नया ट्रेंड, पुलिसकर्मियों की लूटपाट और आपराधिक आचरण से जनता त्रस्त, अपराधों की विवेचना से लेकर राहगीरों – कारोबारियों से अवैध उगाही, मामलों को देखकर DGP हैरत में, अब वसुलीबाज महिला सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, रोजाना लोगों से खुलेआम मांगते थे रिश्वत, ऑडियो सामने आने के बाद हुई कार्रवाई