
गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में अवैध क्लीनिकों की भरमार लग गई है | डॉक्टरी की एबीसीडी भी नहीं जानने वाले भी लोगों का इलाज कर रहे हैं | इसका खुलासा बुधवार को उस समय हुआ जब कलेक्टर के निर्देश पर एक टीम ने जिला मुख्यालय में संचालित क्लीनिकों की जांच पड़ताल की। जांच में एक ऐसा डॉक्टर मिला जो कला संकाय अर्थात बीए की पढाई के बावजूद फोन पर रायपुर के डॉक्टर से दवाई पूछकर मरीजों का इलाज करता था। अवैध रुप से संचालित एक 10 बिस्तरों वाले अस्पताल का भी पता चला है। इस अस्पताल का पंजीयन ऑनलाइन मिला ही नहीं, ऐसे ही बिना प्रमाणपत्र के संचालित होने वाला एक पैथोलॉजी लैब भी मिला है। जांच टीम ने जिला मुख्यालय में क्लीनिकों की छानबीन की और 5 ऐसे क्लीनिकों को सील किया जो नियम विरुद्ध संचालित हो रहे थे। जांच टीम ने जिला मुख्यालय में क्लीनिकों की छानबीन की और 5 ऐसे क्लीनिकों को सील किया जो नियम विरुद्ध संचालित हो रहे थे।
जिला प्रशासन की कार्रवाई से दहशत में आए ज्यादातर अवैध क्लीनिक के संचालक फरार हो गए | जांच टीम ने ऐसे क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी कर तलब किया है | जहां मौके पर कमियां मिली हैं, उन्हें सील कर दिया गया है | प्रशासन की ये कार्रवाई जारी रहेगी | अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई करेगा | ये कार्रवाइयां जारी रहेंगी |