अजीम प्रेमजी बने दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा दान देने वाले व्यक्ति, जैक डारसी पहले नंबर पर, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा आर्थिक सहयोग करने वाले दानवीरों पर एक नज़र, देखे सूची

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए दुनियाभर के 80 अरबपतियों ने करोड़ो का दान दिया है। इसमें देश विदेश के ख्याति प्राप्त औद्योगिक घराने शामिल है | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन दिनों भारतीय कारोबारी और विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी का नाम सुर्ख़ियों में है | उन्होंने भी कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है।

देश विदेश में अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल खोलकर दान दिया है। प्रेमजी दुनियाभर में सर्वाधिक दान दाने वाले उद्योगपतियों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर दान करने वालों ने पहले नंबर पर ट्विटर के जैक डॉरसी है | जबकि दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और तीसरे नंबर पर भारत से एकमात्र उद्योगपति अजीम प्रेमजी का नाम शामिल किया गया हैं। इन तीन लोगों ने दुनिया में सबसे ज्यादा दान दिया है। फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, मार्च के बीच से वह निगाह रखे हुए हैं कि किस अरबपति ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कितनी राशि दान की है। इसमें भारतीय उद्योगपति का नाम भी सामने आया है |

बताया जाता है कि अजीम प्रेमजी ने अभी तक 132 मिलियन डॉलर, याने भारतीय मुद्रा में लगभग एक हजार करोड़ रुपये का दान दिया हैं। फ़ोर्ब्स के मुताबिक दुनियाभर के 2,095 अरबपतियों में से अधिकतर ने अभी दान नहीं किया है और अगर किया भी है तो इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। 

फ़ोर्ब्स की सूची में 10 सबसे ज्यादा दान देने वाले व्यक्तियों और दान की रकम का ब्यौरा इस प्रकार है | (1) जैक डोरसी 7500 करोड़ रुपये (2) बिल मेलिंडा गेट्स 1912 करोड़ रुपये (3) अजीम प्रेमजी 990 करोड़ रुपये (4)जॉर्ज सोरोस 975 करोड़ रुपये (5) एंड्रयू फॉरेस्ट 750 करोड़ रुपये (6) जेफ स्कोल 750 करोड़ रुपये (7) जेफ बेजोस 750 करोड़ रुपये (8) माइकल डेल 750 करोड़ रुपये (9) माइकल ब्लूमबर्ग 558 करोड़ रुपये (10) लिन एंड स्टैसी शुस्टरमैन 525 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने उद्योगों को फिर से खोलने के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, 17 मई के बाद पूरी तरह से लॉक डाउन खुलने के आसार बढे ?