वीडियो : युवक सर्किट हाउस में लड़की संग कर रहा था अय्याशी ,पहुंच गई पुलिस ,अंदर का नजारा देख रह गया हर कोई दंग  

0
11

किशोर साहू 

बालोद |  | जिले के  सर्किट हाउस में अय्याशी करते एक युवक को युवती के साथ पुलिस ने पकड़ा है । ये युवक खुद को फर्जी तरिके से पूर्व विधायक को अपना भाई और मौजूदा विधायक को भाभी बताता था । रविवार की देर रात राजस्व व पुलिस टीम ने ज्वाइंट छापेमारी कर जब सर्किट हाउस का कमरा खुलवाया तो अंदर का माजरा हैरान करने वाला था । पुलिस टीम और अफसरों को सामने देखकर भी आरोपी अपनी रसूख दिखाने से बाज नहीं आया और इधर-उधर फोन घूमाकर अपनी धौंस दिखाने की कोशिश करता र । युवक का नाम भुनेश सिन्हा बताया जा रहा है, जो धमतरी जिले के मुजगहन का रहने वाला है । युवती भिलाई की रहने वाली बतायी जा रही है । 

https://youtu.be/tr_zT4ZIuDc


पुलिस  पूछताछ कर पुरुष को थाना व युवती को जिला मुख्यालय स्थित सखी वन स्टाप सेंटर भेजा गया | जहाँ बालोद पुलिस ने आरोपी के कार को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत अपराध दर्ज किया गया  !