आयुष म्हात्रे ने रचा इतिहास, यूथ टेस्ट में 64 गेंदों में जड़ा सबसे तेज शतक
इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड दौरे पर नया कीर्तिमान रच दिया है। 23 जुलाई 2025 को चेल्म्सफोर्ड में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट के आखिरी दिन उन्होंने सिर्फ 64 गेंदों में शतक बनाकर यूथ टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक अपने नाम किया। 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और भारत को जीत की नई उम्मीद दी।
हालांकि भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, जब ओपनर वैभव सूर्यवंशी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। लेकिन कप्तान आयुष ने मोर्चा संभाला। शुरुआत में संयम दिखाने के बाद तीसरे ओवर में उन्होंने छक्का और चौका लगाकर अपनी आक्रामकता का संकेत दिया। पांचवें ओवर में एलेक्स ग्रीन पर लगातार तीन चौके लगाकर उन्होंने अपना इरादा स्पष्ट कर दिया।
आयुष की पारी यहीं नहीं रुकी। वियान मल्होत्रा (27) के आउट होने के बाद उन्होंने अभिग्यान कुंदू (65) के साथ मिलकर तेज रन बटोरे। आखिरकार 64 गेंदों में शतक पूरा कर उन्होंने इंग्लैंड के जॉर्ज बेल का 2022 में बनाया गया 88 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
