डोंगरगढ़ : – छत्तीसगढ़ में हजारों ग्राहकों ने Axis Bank में ये सोचकर अपना सेविंग अकाउंट खुलवाया है कि यहाँ रक़म सुरक्षित रहेगी, लेकिन बैंक के रुख से ग्राहकों की सांसे फूली हुई है | उन्हें रक़म डूबने की चिंता सता रही है | बैंकर्मियों से ग्राहकों की तू -तू मैं -मैं होने से बवाल मच गया है | मामला छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ की axix बैंक की ब्रांच का है | जानकारी के मुताबिक शहर के महावीर तालाब के सामने संचालित एक्सिस बैंक ब्रांच में ग्राहकों का जमावड़ा लग गया है, वे चिंता जाहिर कर रहे है कि बैंक डूबने की कगार पर है, यहाँ गबन कर दिया गया है | बैंक कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है |

पीडित ग्राहकों के मुताबिक बैंक के लोन डिपार्टमेंट में गड़बड़ी की जानकारी लगने के बाद उनके सामने अपनी रक़म डूबने का अंदेशा है | पीड़ितों के मुताबिक ग्राहकों की अनुमति लिए बगैर उनके एफडी राशि में से 80 प्रतिशत से अधिक की राशि को बैंक ने लोन स्वरूप निकालकर किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिया है | उधर, मामले को लेकर बैंक की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है | यहाँ जुटे कई ग्राहक तस्दीक कर रहे है कि हालिया उन्होंने लगभग 5 करोड़ रुपए की रक़म जमा की थी | इस रक़म को बैंक के जिस अधिकारी ने जमा किया था, वह भी पिछले एक हफ्ते से नदारद है | फ़िलहाल शहर के कई नामी-गिरामी नागरिकों के अलावा कारोबारी, राइस मिलर और ब्याज में रुपए देने वाले व्यापारी अपनी रक़म की वापसी का इंतजार कर रहे है |

यह भी बताया जा रहा है कि बैंक की शिकायत स्थानीय थाने को भी दी गई है | एक जानकारी में उपेंद्र शाह थाना प्रभारी डोंगरगढ़ ने साफ़ किया है कि कितनी रकम हेर -फेर की गई है, राशि का गबन है ? बैंक इसकी जांच कर रहा है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि अभी जाँच जारी है, फ़िलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है |
