उत्तराखंड में गंगोत्री हाईवे के पास चांगथांग में हिमस्खलन, कई क्षेत्रों का टूटा संपर्क

0
20

उत्तराखंड में गंगोत्री हाईवे पर चांगथांग के समीप एक बार फिर हिमस्खलन होने से गंगोत्री धाम सहित कई क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. यह हिमस्खलन धराली और जांगला पुल के बीच हुआ, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया. जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी पुष्टि की है और मार्ग खोलने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

बीते कुछ दिनों से जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे हिमस्खलन की आशंका बनी हुई थी. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन हो सकता है. इससे पहले 28 फरवरी को भी डबराणी, झाला के पास और धराली व भैरोघाटी के बीच भारी हिमस्खलन हुआ था जिससे हाईवे बाधित हो गया था.

ताजा हिमस्खलन धराली से आगे चांगथांग के पास हुआ, जिससे गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई. बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया, जिससे गंगोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं, सेना के जवानों और स्थानीय निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह हिमस्खलन हाईवे से करीब 100 मीटर नीचे भागीरथी नदी तक हुआ, जिससे इस क्षेत्र में खतरा और बढ़ गया है.

प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए हाईवे को साफ करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीमें तैनात कर दी हैं. हालांकि, भारी बर्फबारी के कारण राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं. जिला प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

गौरतलब है कि गंगोत्री हाईवे सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह चीन सीमा से सटे इलाकों तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग है. हर साल सर्दियों में यह मार्ग बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण अवरुद्ध हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. प्रशासन ने कहा है कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हाईवे को साफ करने का कार्य तेज किया जाएगा ताकि आवागमन बहाल किया जा सके.