लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान चाकू से जानलेवा हमला

0
14

नई दिल्ली. अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के एक संवाददाता के मुताबिक पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्का संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान रुश्दी अपना व्याख्यान शुरू ही करने वाले थे कि तभी एक शख्स मंच पर चढ़ा और रुश्दी को घूंसे मारे या चाकू से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से लेखक जमीन पर गिर गए. हमला करने वाले शख्स को नियंत्रित कर उसे हिरासत में ले लिया गया है.

रुश्दी की विवादित पुस्तक ‘द सैटेनिक वर्सेज’ ईरान में 1988 से प्रतिबंधित है. कई मुसलमानों का मानना है कि रुश्दी ने इस पुस्तक के जरिए ईशनिंदा की है. इसे लेकर ईरान के तत्कालीन सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खमनेई ने रुश्दी को मौत की सजा दिए जाने का फतवा जारी किया था. रुश्दी की हत्या करने वाले को 30 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का इनाम देने की भी पेशकश की गई. उनके खिलाफ कई इस्लामिक नेताओं ने फतवा जारी किया हुआ है.

ईरान की सरकार लंबे समय से खमनेई के फरमान से दूरी बनाए हुए है, लेकिन लोगों में रुश्दी विरोधी भावना बनी हुई है. 2012 में, एक अर्ध-आधिकारिक ईरानी धार्मिक फाउंडेशन ने रुश्दी के लिए इनाम को 2.8 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 3.3 मिलियन डॉलर कर दिया. हालांकि, रुश्दी ने उस समय धमकी को खारिज करते हुए कहा था कि इस बात का ‘कोई सबूत नहीं’ कि इनाम में लोगों की दिलचस्पी है. उस वर्ष, रुश्दी ने फतवे के बारे में एक संस्मरण ‘जोसेफ एंटोन’ प्रकाशित किया था.