
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सीजन की आधिकारिक शुरुआत होगी। इस बार टीम में दो दिग्गज खिलाड़ी—ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है, जो कैरेबियाई दौरे में शामिल नहीं थे। उस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था।
हेड की आक्रामक बल्लेबाजी और हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी से टीम को संतुलन मिलेगा। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को आगामी टेस्ट सीजन को देखते हुए आराम दिया गया है, जबकि मिचेल मार्श दोनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालेंगे।
वनडे टीम में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल के संन्यास के बाद मिडिल ऑर्डर में नए चेहरों को मौका मिला है। मिचेल ओवेन पहली बार वनडे टीम में चुने गए हैं। कैमरून ग्रीन को दोनों प्रारूपों में शामिल किया गया है, जबकि टेस्ट टीम से बाहर किए गए मार्नस लाबुशेन वनडे में वापसी करने में सफल रहे हैं। मैथ्यू शॉर्ट भी चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं।
टी20 टीम को 14 खिलाड़ियों तक सीमित रखने के चलते फ्रेजर-मैकगर्क, हार्डी, कॉनॉली और बार्टलेट को बाहर किया गया है। वनडे टीम में भी कुछ खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जबकि लांस मॉरिस और जेवियर बार्टलेट की वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम:
मार्श (कप्तान), एबॉट, डेविड, ड्वार्शिस, एलिस, ग्रीन, हेजलवुड, हेड, इंग्लिस, कुहनेमन, मैक्सवेल, ओवेन, शॉर्ट, जैम्पा
वनडे टीम:
मार्श (कप्तान), बार्टलेट, कैरी, ड्वार्शिस, एलिस, ग्रीन, हेजलवुड, हेड, इंग्लिस, लाबुशेन, मॉरिस, ओवेन, शॉर्ट, जैम्पा