Site icon News Today Chhattisgarh

Aus vs Ind 4th Test: भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य,चौथे दिन स्टंप्स तक स्कोर 4/0, रोहित-गिल क्रीज पर मौजूद

स्पोर्ट्स डेस्क / भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 328 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में चौथा दिन खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 4 रन बना लिए। रोहित शर्मा (4) और शुभमन गिल (0) नाबाद हैं। भारत को अब 5वें दिन करीब 90 ओवर खेलना है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट की पारी में पहली बार 5 विकेट लिए, जबकि शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी | भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था | इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी | भारत अगर ब्रिस्बेन में ये टेस्ट मैच जीत लेता है, तो वह सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगा | इसके अलावा ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता है, तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी, ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही बरकरार रहेगी, क्योंकि पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : 1 करोड़ की रिश्वत लेते रेलवे का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार, प्राइवेट कंपनी को टेंडर देने के लिए ली थी घुस, 20 जगहों पर CBI की ताबरतोड़ छापेमारी

गाबा में अब तक 250+ रन का टारगेट चेज नहीं हो सका है। यहां सबसे बड़ा 236 रन का टारगेट चेज किया जा सका है। यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया ने ही नवंबर 1951 में हासिल की थी। तब मेजबान ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया था।

Exit mobile version