राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से ठगों द्वारा चेक का क्लोन तैयार कर 49 लाख से ज्यादा की रकम निकालने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया अपराध 

0
6

रायपुर / अज्ञात ठगों द्वारा राजकुमार कालेज के एसबीआई स्थित बैंक अकाउंट से साढ़े 49 लाख रुपए निकालने की कोशिश की गई | ठगों द्वारा चेक का क्लोन तैयार कर ठगी की इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया था | लेकिन बैंक अकाउंट में बैलेंस कम होने की वजह से वो अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सके | राजकुमार कॉलेज के ऑफिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है | 

बताया जा रहा है कि ठगों द्वारा जिस चेक का क्लोन तैयार किया गया था वह स्कूल की एक शिक्षिका के नाम पर 5 लाख 15 हजार का चेक जारी किया था | जिसका भुगतान पूर्व में किया जा चुका था | इसी चेक का क्लोन बनाकर अज्ञात आरोपियों ने 49 लाख 50 हजार का चेक पश्चिम बंगाल की एक संस्था के नाम पर एनआईटी स्थित एसबीआई मे लगाया था | लेकिन अकाउंट में बैलेंस कम होने की वजह से चेक बाउंस हो गया और अकाउंट से चेक बाउंस होने का 177 रुपये जब कटा तब स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी हुई | जिसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत की गई | प्रिंसिपल अविनाश सिंह ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज की जिसके बाद आजाद चौक थाना पुलिस ने देर रात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला किया दर्ज किया है।