कांग्रेस प्रत्याशी ने की आत्महत्या की कोशिश,EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप,गुजरात के गांधीधाम सीट का मामला…

0
13

गांधीधाम: गुजरात विधानसभा चुनाव में सामने आए शुरुआती नतीजों में बीजेपी की सरकार बनती साफ़ दिख रही है। वहीं,कांग्रेस अब करारी हार का सामना कर रही है। वोटिंग की गिनती के दौरान गांधीधाम सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार भरतभाई वेलजीभाई सोलंकी ने चुनाव आयोग पर वोटिंग की गिनती में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। सोलंकी इस कदर आग बबूला हो गए कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश भी कर डाली। हालांकि,स्थिति पर काबू पा लिया गया और वो इस वक्त बिल्कुल सही सलामत है। 

राजनीति के जानकारों के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में गांधीधाम सीट बेहद अहम मानी जाती है। इस सीट पर काबिज होने के लिए सभी राजनैतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे। उनका यह भी कहना है कि पिछले एक दशक से बीजेपी इस सीट पर काबिज है।

वर्ष 2017 के चुनावों में बीजेपी की प्रत्याशी मालती माहेश्वरी ने कांग्रेस के किशोर पिंगोल को करीब 20 हजार मतों से मात दी थी।जानकारों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक बीजेपी को 157 सीटें मिली है। जबकि कांग्रेस 16 सीटों पर सिमट गई है। आम आदमी पार्टी केवल 5 सीटों पर,अन्य 4 पर है।  

उधर,कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी ने आरोप लगाया है कि वोटिंग के दौरान, ईवीएम मशीन सही से सील नहीं की गई थी,और कई मशीनों पर सिग्नेचर भी नहीं थे। उन्होंने साफ धांधली का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर,जैसे ही वोटों की गिनती शुरू की कई सोलंकी धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि किसी ने भी उनकी नहीं सुनी। इस घटना से आग बबूला होकर सोलंकी ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी।