एस गुरुमूर्ति के घर पर पैट्रोल बम फेंकने का प्रयास 

0
6

चेन्नई वेब डेस्क | चेन्नई में एक द्रविड संगठन से कथित रूप से जुड़े लोगों ने हिंदुत्व विचारक एस गुरुमर्ति के घर पर पेट्रोल बम फेंकने का प्रायास किया | हाला की वे अपनी योजनाओं में कामयाब नहीं हो पाए | बताया जाता है कि सजग संतरियों और कुत्ते के भौकनें की वजह से पेट्रोल बम फेकने वाले अपनी साजिश को अंजाम दिए बगैर उलटे पैर भाग निकले | 


तमिल पत्रिका तुगलक ने तर्कवादी नेता ईवा रामास्वामी पेरियार के नेतृत्व वाली 1971 की  रैली से जुडी कुछ तस्वीरें दोबारा प्रकाशित की थी | इसके कुछ दिनों बाद चार मोटर बाइक पर सवाल आठ लोग रविवार को तड़के तीन बजे गुरुमूर्ति के घर के बाहर पहुंचे थे | दरअसल गुरुमूर्ति इस पत्रिका के संपादक भी है | सुपरस्टार रजनीकांत द्वारा हाल में दिये गए उस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था | जिसमें उन्होनें कहा था कि भगवान राम और उनकी पत्नी सीता की नग्न तस्वीरें चंदन की माला के साथ सलेम में एक रैली में निकली गई थी | अभिनेता ने रजनीकांत ने तुगलक दौरा आयोजित एक कार्यक्रम में 14 जनवरी को यह टिप्पणी की थी | उनके इस बयान के बाद से राज्य में बवाल मचा है |