सलमान खान के घर में घुसपैठ की कोशिश, दो दिन में दो गिरफ्तार

0
12

मुंबई में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। बीते दो दिनों में दो अजनबी लोगों ने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश की। यह गंभीर चूक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

पहली घटना 20 मई को हुई, जब छत्तीसगढ़ से आया एक युवक, जितेन्द्र कुमार सिंह, सलमान के अपार्टमेंट परिसर में कार के पीछे छिपकर घुस गया। वह मुख्य प्रवेश द्वार तक पहुंच चुका था, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने समय रहते उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

इसके ठीक अगले दिन यानी 21 मई की रात करीब 3:30 बजे एक महिला, ईशा छाबड़ा, बिल्डिंग की लिफ्ट से सीधे सलमान के घर के दरवाजे तक पहुंच गई। लेकिन वहां मौजूद गार्डों ने उसे भी दबोच लिया और बांद्रा पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। महिला को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

मुंबई पुलिस ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है। हालांकि, अधिकारी अभी भी इस बात की जांच कर रहे हैं कि ये लोग सुरक्षा को भेदकर कैसे अंदर पहुंचे।

गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इसके बाद से ही सलमान को Y+ सुरक्षा दी गई है और उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।