Site icon News Today Chhattisgarh

हमलावर कोरोना संक्रमितों , संदिग्धों और उपद्रवियों को चेतावनी, पुलिस और मेडिकल टीम पर हमला किया तो जेल में सड़ा देंगे , बिहार में डीजीपी ने जारी किया फरमान , सख्ती से निपटे हालात से  

पटना वेब डेस्क / बिहार समेत देश के कई हिस्सों में एक वर्ग इन दिनों हमलावर रुख अपना रहा है | कभी अफवाह  तो कभी अन्धविश्वास के आधार पर कानून हाथ में लेने वाला यह वर्ग अब प्रशासन के निशाने पर आ गया है | कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में जुटे हैं | बदले में कई लोग स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर हमले किए जा रहे हैं | बिहार के औरंगाबाद और मोतिहारी जिले के गांव में जांच करने पहुंची मेडिकल और पुलिस टीम पर लोगों के हमले के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है |  

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य के किसी भी कोने से अगर अब इस तरीके की दूसरी घटना हुई तो वह ऐसे उपद्रवी तत्वों को जेल में सड़ा देंगे | उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो | ताकि उन्हें जमानत का लाभ न मिले | 

बिहार में कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच मेडिकल और पुलिस टीम पर हमले की सबसे पहली खबर हाल ही में मुंगेर से आई थी | इसके बाद औरंगाबाद और मोतिहारी में भी इसी प्रकार से मेडिकल और पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया था | घटना के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा था | 

ये भी पढ़े : भारत में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पतियों की जोर आजमाइश, पत्नी नहीं करती लॉकडाउन का पालन, परेशान पति ने पुलिस से की शिकायत, घर में पुलिस की दस्तक 

दोनों घटनाओं को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय काफी नाराज हैं | उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उपद्रवी अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ ऐसी सख्त धाराओं के अंतर्गत केस रजिस्टर किया जाएगा कि उनका पूरा जीवन जेल में सड़ जाएगा | उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के सिपाही से लेकर अधिकारी और स्वास्थ्य अमला तक अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं | ऐसे में उन पर हमला करने की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने चेतावनी भरे लफ्जों में कहा कि जो लोग ऐसी हरकत करेंगे उनके खिलाफ सख्त मुकदमा होगा और जेल से बाहर आना मुश्किल हो जाएगा | 

गुप्तेश्वर पांडेय ने न्यूज टुडे को बताया कि औरंगाबाद में पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है | जो लोग पुलिस पर हमला करेंगे उनको हम छोड़ेंगे नहीं चाहे वो किसी से कितनी भी पैरवी करा लें |  उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में जिस तरीके से पुलिस ने कार्रवाई की है उससे यह बात स्पष्ट हो गई होगी कि पुलिस गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेगी | 

Exit mobile version