Friday, September 20, 2024
HomeNationalकोरोना वारियर्स पर किया हमला तो अब भुगतने होंगे गंभीर परिणाम, स्वास्थ्यकर्मियों...

कोरोना वारियर्स पर किया हमला तो अब भुगतने होंगे गंभीर परिणाम, स्वास्थ्यकर्मियों पर होने वाले हमलों पर होगी 7 साल तक की सजा, दोहरे नुकसान की भरपाई का प्रावधान, मोदी सरकार का नया अध्यादेश 

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वारियर्स पर हमला करना अब घातक होगा | दोषी को सात साल के कैद की सजा हो सकती है | यहीं नहीं उनकी गाड़ी और अन्य सामानो के नुकसान पर दोहरी भरपाई देनी होगी | दरअसल कोरोना वायरस के महासंकट के बीच स्वास्थकर्मियों पर लगातार हो रहे हमले पर अब मोदी सरकार ने कड़ा फैसला लिया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक अध्यादेश पास किया गया है, जिसके बाद अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा | इसमें 3 महीने से सात साल तक की सजा का प्रावधान है | केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी है |

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कई जगह डॉक्टरों के खिलाफ हमले की हुए हैं, सरकार इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी | उन्होंने बताया कि सरकार इसके लिए एक अध्यादेश लाया है, जिसके तहत कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है | केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि मेडिकलकर्मियों पर हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी, 30 दिन के अंदर इसकी जांच पूरी होगी | 1 साल के अंदर फैसला लाया जाएगा, जबकि 3 महीने से 5 साल तक की सजा हो सकती है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से निवेदन : अदालत इस समाचार को स्वतः संज्ञान लेते हुए बतौर जनहित याचिका स्वीकार करे ! छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड किट का बगैर टेस्ट किये लगभग ढाई करोड़ की खरीदी का वर्क ऑर्डर जारी किया , जनता और कोरोना संक्रमित संदिग्धों की जान जोखिम में 

इसके अलावा गंभीर मामलों में 6 महीने से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है | गंभीर मामलों में 50 हजार से 2 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा | अध्यादेश के अनुसार, अगर किसी ने स्वास्थ्यकर्मी की गाड़ी पर हमला किया तो मार्केट वैल्यू का दोगुना ज्यादा भरपाई की जाएगी |प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश में अब 723 कोविड अस्पताल हैं, जिसमें लगभग 2 लाख बैड तैयार हैं | इनमें 24 हजार आईसीयू बेड हैं और 12 हजार 190 वेंटिलेटर हैं | जबकि 25 लाख से अधिक N95 मास्क भी हैं | जबकि 2.5 करोड़ के ऑर्डर दिए जा चुके हैं | केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से फर्टिलाइज़र के लिए दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाया गया है, इसे बढ़ाकर 22 हजार करोड़ से अधिक किया गया है | 

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर मंत्री ने बताया कि अब सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी | बुधवार को कैबिनेट की ब्रीफिंग की जाएगी और शनिवार, रविवार को प्रेस रिलीज़ जारी की जाएगी | प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस के मौजूदा असर और लॉकडाउन की समीक्षा की गई | इसके अलावा आर्थिक हालात पर भी चर्चा हुई | केंद्र सरकार की ओर से पहले भी राहत के तौर पर 1 लाख सत्तर हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया था |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट मंत्रियों, राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता करते आए हैं | पीएम ने अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से भी इस मसले पर चर्चा की है | कैबिनेट बैठक के चलते हर शाम होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता आज नहीं होगी | बता दें कि हर शाम चार बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की अगुवाई में प्रेस वार्ता होती है, जिसमें ICMR और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं |

केंद्र सरकार की ओर से लगातार कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर फैसले लिए जा रहे हैं | स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रहा है, तो वहीं गृह मंत्रालय की कोशिश लॉकडाउन को लागू करवाने की है | आईसीएमआर की ओर से टेस्टिंग को लेकर निगरानी की जा रही है |भारत में बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस से जुड़े मामलों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है | देश में इस वक्त कुल 19984 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 640 लोगों की मौत हो चुकी है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img