
इंफाल/बिष्णुपुर। मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर घातक हमला हुआ। शुक्रवार शाम बिष्णुपुर जिले के नांबोल सबल लेइकाई इलाके में हथियारबंद आतंकवादियों ने असम राइफल्स के वाहन पर गोलीबारी की। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। शहीदों में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शामिल है।
हमला व्यस्त सड़क पर हुआ
अधिकारियों के मुताबिक, असम राइफल्स की 33वीं बटालियन की टुकड़ी इंफाल से बिष्णुपुर जिले की ओर जा रही थी। इसी दौरान आतंकवादियों ने अचानक काफिले पर गोलियां बरसाईं। हमला व्यस्त सड़क पर हुआ, जहां आम नागरिक भी मौजूद थे। हमलावर इसके बाद सफेद वैन में सवार होकर फरार हो गए।
जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन नागरिक सुरक्षा को देखते हुए संयम बरता गया। घायल जवानों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
तलाशी अभियान जारी
गुवाहाटी स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, 19 सितंबर को शाम 5:50 बजे असम राइफल्स की टुकड़ी पटसोई कंपनी ऑपरेटिंग बेस से नाम्बोल कंपनी ऑपरेटिंग बेस की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक आतंकवादियों ने हाईवे पर फायरिंग शुरू कर दी।
घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मणिपुर में बढ़ी चिंता
हालिया घटनाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि मणिपुर में उग्रवादी संगठन अब भी सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि हमलावरों को जल्द पकड़ा जा सके और राज्य में शांति बहाली सुनिश्चित हो।