
दिल्ली। राजधानी में ईओएल (End of Life) वाहनों पर लगे प्रतिबंध को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अदालतों का सहारा लेकर “ड्रामा” कर रही है, जबकि इसकी मार मध्यम वर्ग, महिलाओं और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है।
आतिशी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह एक हफ्ते के भीतर कानून लेकर आए, जिससे पुराने लेकिन सुरक्षित वाहनों को इस मनमाने प्रतिबंध से राहत मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आप पार्टी इस कानून का समर्थन करेगी, चाहे वह अध्यादेश के ज़रिए हो या दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के माध्यम से।
उन्होंने सवाल उठाया, “एक मध्यम वर्गीय परिवार जो वर्षों की मेहनत और लोन लेकर कार खरीदता है, वो अब क्या करे? महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए कार का इस्तेमाल करती हैं और बुजुर्गों के लिए यह सुविधा बेहद अहम है। अब उन्हें जबरन नई गाड़ी खरीदने या कार छोड़ने को मजबूर किया जा रहा है।”
आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा का असली मकसद कार निर्माताओं, डीलरों और स्क्रैप व्यापारियों को फायदा पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कुछ कर सकती थी, तो अब तक कर चुकी होती। जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटना था, तो उन्होंने आठ दिन में अध्यादेश ला दिया, लेकिन जनता की सुरक्षा के मामले में उनके हाथ बंधे होने का बहाना बना रहे हैं।