आठवले ने कसा थरूर पर शायराना तंज,जिनकी इंग्लिश मैंने देखी उनका नाम है शशि…

0
6

नागपुर:- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ‘गो कोरोना गो’ और ‘नो कोरोना’ जैसे नारों के लिए भी मशहूर हैं। अठावले नागपुर के सम्मेलन में कांग्रेस नेता शशि थरूर पर एक कविता अपने शायराना अंदाज़ में बोली, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “जिनकी अंग्रेजी ट्विटर पर मैंने देखी, उनका नाम है शशि; उनका बयान देख कर, मुझे आती है हंसी।”

गौरतलब है कि आठवले इससे पहले थरूर को अंग्रेजी का ज्ञान भी दे चुके हैं।  जब बजट सत्र के दौरान थरूर ने लिखा था, “बजट डिबेट करीब दो घंटे तक चलती रही। मंत्री रामदास आठवले के चेहरे पर हैरानी वाले हावभाव सब कुछ बयां कर रहे हैं। यहां तक कि ट्रेजरी बेंच भी अर्थव्यवस्था और बजट को लेकर वित्तमंत्री के दावों पर विश्वास नहीं कर पा रहा है।”