
अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, दिल्ली की मेयर रेखा गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी उन्हें याद किया। वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अटल जी को याद किया और लिखा कि भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवा भावना हमेशा सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहेगी।
सदैव अटल वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित सदैव अटल वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, गजेंद्र सिंह शेखावत, जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहे।
लंबी बीमारी के बाद निधन
अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक थे और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक भी। उनका निधन 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद हुआ था। उनकी उम्र उस समय 93 वर्ष थी। वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने, लेकिन कुछ ही समय के लिए। इसके बाद 1998 से 2004 तक दो पूर्ण कार्यकालों तक प्रधानमंत्री रहे।